नमस्कार, आपका स्वागत है। इस साइट पर रोजाना ४० हजार से ज्यादा लोग न्यूज़ पढते है। जुड़े रहने के लिए धन्यवाद्। तो पेश है आज की ताज़ा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News Hindi Me. )
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखेगी दयाबेन, इसी कारण छोड़ दिया शो
( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News )
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर आई है. तारक मेहता के शो में दया बेन का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस यानी दिशा वकानी अब शो में नजर नहीं आएगी. बीच में ऐसा कहा जा रहा था कि वह वापस आएगी लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि दिशा वकानी ने शो को छोड़ने का फैसला कर दिया है.
दिशा कैसे छोड़ने की वजह अब सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि बेटे के जन्म के बाद वह अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम देना चाहती है. यही वजह है कि दिशा अब प्रोफेशनल लाइफ से दूर होकर पर्सनल लाइफ में ज्यादा इंटरेस्ट दे रही है और इनकी बेटी को ज्यादा समय देना चाहती है. हालांकि अभी तक दिशा की शॉप पर वापसी को लेकर कोई ऐसा अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन अब तय हो गया है कि दया भाभी तारक मेहता के शो में नहीं लिखने वाली है.
- For instance read this : Earn Money Online
मोहम्मद शमी के लिए बेहद खास रही है 100 विकेट, शतकों का विकेट
( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News )
बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में काफी कमाल की गेंदबाजी की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने और इसी के दौरान सबसे तेज विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज बन गए.
शमी ने अपने करियर में वनडे मैच में यह आंकड़ा पार कर दिया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपना शिकार बनाया और अपने शतकों का रिकॉर्ड.
- For instance read this : IPL Auction 2019
जीत का जश्न, कोहली धोनी ने की शेर की सवारी
( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News )
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच में भारत ने जीत हासिल कर ली. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दो पहिया की सवारी पर मस्ती करते हुए नजर आए. साथ ही साथ कोहली ने मस्ती की और कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इस मैच में जीत के बाद काफी उत्साह और में आनंद आ गया है. इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी हुई और इसी के कारण भारत आसान से मैच जीत लिया.
For instance read this : Ladkiyo ki jeans ki pockets small kyu ?
पहले वनडे मैच की बात की जाए तो भारत का स्कोर 1 विकेट पर 44 रन था तब डूबते सूरज की रोशनी के कारण गेंदबाज की आंख में सूरज आ रहे थे और इसी के कारण मैच को रोका दिया गया था. भारतीय गेंदबाज शिखर धवन की आंख में सूरज की रोशनी के कारण कुछ ही समय के लिए मैच को रोका गया. ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी दिक्कत पहली बार सामने देखने को मिली.
प्रियंका गांधी से जुड़ी हुई बातें आप नहीं जानते होंगे, आज ही जान लीजिए..
( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News )
अपना पहला सार्वजनिक भाषण प्रियंका गांधी ने 16 साल की उम्र में दिया था और खबरों की माने तो 2014 के लोकसभा चुनाव में काफी धार्मिक नगरी बनारस से चुनाव लड़ना चाहती लेकिन इनके सामने खड़े थे मोदी जी और इन्हीं के कारण उन्हें बचने की सलाह दी गई थी.
प्रियंका के पति के बारे में बात करें तो रॉबर्ट वाड्रा से 13 साल की उम्र में मिली थी. शादी के पहले दोनों एक साथ 6 साल तक साथ रहे थे और इसके बाद परिवार के साथ उनके रिश्ते के बारे में बताया और फिर यह दोनों ने शादी कर ली. प्रियंका को काफी ज्यादा पसंद फोटोग्राफी करना, कुकिंग और पढ़ना अच्छा लगता है. और सबसे ज्यादा प्रिया है वह है प्रियंका को छोटे बच्चे.
For instance read this : Ladkiyo ki jeans ki pockets small kyu ?
प्रियंका वाड्रा की एंट्री होने के बाद अब मचेगा तहलका.
इन के दम पर टीम इंडिया ने खोला जीत का खाता
( Aaj Ki Taza Khabar 24 January 2019 News )
आज हम बात करेंगे टीम इंडिया की जीत के बाद किस खिलाड़ी का बड़ा हाथ है. पहले बात की जाए तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों को शिकार बनाया. शमी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया और भारत को जीत हासिल करने में काफी बड़ा योगदान रहा.
दूसरे खिलाड़ी स्पिनर यानी कुलदीप यादव ने चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया का शानदार गेंदबाज यानी आउट कर दिया.
टीम इंडिया की शुरुआत में शिखर धवन काफी अच्छा खेल गए और इनकी हिसाब से भारत को टीम जीत कि काफी नजदीक आ गई. शिखर धवन 6 चोको की मदद से नाबाद और मैच विनिंग पारी खेली. अगर टीम इंडिया में कप्तान कोहली की बात करें तो पहले वनडे में अर्धशतक जमाने में चूक गए. लेकिन अपनी टीम को जीत कि काफी नजदीक ले गए.
For instance read this : Sara Ali Khan
However, over 5,000,000 news reader daily watch our videos on our Official YouTube Channel : HJ News. As a result we have received various awards for our authentic and front foot breaking news. Just check the channel, for instance, because you will surely subscribe to the channel. In other words, stay connected. In conclusion share the news to your family at least therefore they do not lag behind in their knowledge. Above all news are true and authentic as per the HJ News sources. However you may contact us through an email, once we get an email, after that we take necessary actions. Similarly, if you have any queries or requests you may ask for that also.